काला जादू हटाने के उपाय
काला जादू दूर करने के उपाय/काला जादू मंत्र फॉर मनी/लव, काला जादू करने वाले की पहचान:- काला जादू जैसा कि नाम से पता चलता है यह एक नकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने वाला तांत्रिक प्रयोग होता है. हमारी जीवन में होने वाली सुख और दुःख की घटनाओं को काले जादू से प्रभावित किया जा सकता है. जब कभी आपके घर पर काले जादू के कारण संकट आ जाए तो आपको काला जादू दूर करने के उपाय अनिवार्य रूप से करने चाहिए. काले जादू के प्रभाव से आपकी सेहत, धन-दौलत और रिश्ते भी प्रभावित होते हैं. नकारात्मक शक्तियों का प्रभाव आपके सुख शांति को बर्बाद करने लगता है. इसलिए आपको काला जादू की पहचान कर उसे हटाने के उपाय करना चाहिए|
काला जादू दूर करने के उपाय
काला जादू दूर करने के उपाय करने से पहले इसकी पहचान कर लेना आवश्यक है. किसी व्यक्ति के शरीर पर काले जादू के प्रभाव की बड़ी आसानी से पहचान की जा सकती है. शरीर पर नकारात्मक शक्तियों का हमला होने पर दिल की धड़कन तेज़ी से बढ़ जाती है, सांसों की गति तेज़ हो जाती है, शरीर में भयंकर थकावट तथा मन और मस्तिष्क नियंत्रण से बाहर हो जाते हैं. काले जादू के प्रभाव से भयानक सपने आने लगते हैं. इस तरह के लक्षण बार बार दिखाई दें तो समझ जाने चाहिए कि वह व्यक्ति काले जादू के प्रभाव में है|
अगर आपको काले जादू की आशंका हो तो प्रभावित व्यक्ति के सिरहाने पर रात को एक नींबू रख दें. नकारात्मक और काले जादू के प्रभाव से नींबू पर भी असर होता है. नींबू रखने के बाद मन ही मन ये चिंतन करें कि नकारात्मक ऊर्जा नींबू के अंदर समा रही है. अगर काले जादू का प्रभाव होगा तो जब आप सुबह नींबू को देखेंगे तो नींबू मुरझाया हुआ मिलेगा या ये काला पड़ जायेगा| इसके अलावा सोने से पहले प्रभावित व्यक्ति के बिस्तर के पास एक गिलास में पानी रख दें और कल्पना करें कि नकारात्मक ऊर्जा पानी में प्रवेश कर रही हैं. सुबह उठकर इस पानी को किसी भी पौधे में डाल दें. इस प्रयोग को लगातार आठ दिन तक करें. अगर पौधा सूखने या मुरझाने लगे तो समझ जाइए की वह व्यक्ति काले जादू से प्रभावित है|
काले जादू के प्रभाव
काले जादू के प्रभाव का पता चलने के बाद शीघ्र ही इससे मुक्ति के उपाय करना शुरू कर देना चाहिए. काले जादू से बचाव के लिए आप गौमूत्र का प्रयोग कर सकते हैं. अपने पूरे घर में आप गौमूत्र का छिड़काव कर दें. चूँकि गाय में सभी देवताओं का वास होता है इसलिए गौमूत्र का छिड़काव करने पर घर में सभी नकारात्मक प्रभावों से मुक्ति मिल जाती है| काले जादू और भूत प्रेत से मुक्ति के लिए हनुमान जी की उपासना का विशेष महत्व है. प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने तथा प्रत्येक मंगलवार के दिन मंदिर जाकर हनुमान जी की पूजा करने से काले जादू के प्रभाव को नष्ट किया जा सकता है.
आप दीपावली के दिन काला जादू दूर करने के उपाय आसानी से कर सकते हैं. दीपावली के दिन शुद्ध घी या सरसों तेल लेकर एक दिया जला दें. इस दिए की लौ के धुएं को किसी पात्र पर इकठ्ठा कर लें. इससे जो काजल बनेगा उसे प्रभावित व्यक्ति को लगाने से काले जादू के प्रभावों से मुक्ति मिलती है| आप पुष्य नक्षत्र में काला जादू दूर करने के उपाय कर आसानी से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. पुष्य नक्षत्र में एक धतूरे या चिड़चिटे के पौधे को जड़ से उखाड़ लें. अब इसे उल्टा करके ज़मीन में ऐसे गाड़ें की जड़ ऊपर हो और पौधे का बाकी हिस्सा ज़मीन के अंदर हो. इस छोटे से प्रयोग से आप और आपके घर से काले जादू का असर समाप्त हो जायेगा|
काले जादू से मुक्ति
काले जादू से मुक्ति के लिए आप माँ काली के शरण में भी जा सकते हैं. आप अपने घर में माँ काली की मूर्ति रखें और सुबह-शाम माँ की आराधना करें. माँ आपके घर में सुख शांति की स्थापना करेंगी और काला जादू दूर करने के उपाय में आपकी सहायता होगी| रुद्राक्ष को धारण करने से काले जादू के नकारात्मक प्रभाव से मुक्ति मिलती है. इसलिए आप पंद्रहमुखी रुद्राक्ष को सदैव धारण करें. यह मन से भूत, प्रेत, पिशाच आदि के भय को मिटाएगा और काले जादू के प्रभावों से आपको मुक्ति दिलाएगा|
काले जादू से मुक्ति के लिए एक कटोरी भरकर चावल किसी भिखारी को दान में दे दें. इसके अलावा आप प्रतिदिन गणेश भगवान को एक सुपारी चढ़ाएं. इस आसान से उपाय से आपको प्रेत-बाधा या काले जादू से मुक्ति मिल जाएगी| किसी अशोक के वृक्ष से सात पत्ते तोड़कर किसी मंदिर में पूजा के स्थान पर रखें. जब ये पत्ते सूख जाते हैं तो उन्हें उठाकर पीपल के वृक्ष के नीचे रखकर आ जाएँ. इस तरह का उपाय नियमित करने पर आपको काले जादू से मुक्ति मिल जायेगी.
अगर आप धन प्राप्ति की तमन्ना रखते हैं तो काले जादू के प्रयोग से आप ये आसानी से कर सकते हैं. इसके लिए आपको काला जादू मंत्र फॉर मनी प्रयोग को करना होगा. आप पुष्य नक्षत्र में किसी काले कुत्ते को पकड़ लें तथा इसके दाहिने पैर के का नाख़ून काट कर अलग कर लें. इस नाखून को पूजा करने के बाद किसी ताबीज में बांधकर गले में पहनें. इस प्रयोग से आपकी धन संबंधी समस्याएं हल हो जायेगी और धन का आगमन होगा| अगर आपके घर में धन टिकता नही है तो आपको ये उपाय करना चाहिए. घर में जब भी आटा पिसवाएं तब गेहूं में तुलसी की 11 पत्तियां और केसर के दो दाने डाल दें. आटा सोमवार या शनिवार को ही पिसवाएं. ये बहुत ही आसन उपाय है लेकिन इसकी मदद से धन आपके पास ठहरने लगेगा.
काला जादू और कुछ नही बल्कि इस संसार की ऊर्जा का नकारात्मक प्रयोग है. जब कोई व्यक्ति इस ऊर्जा को गलत तरीके से लोगों के अहित करने के लिए उपयोग करता है तो उसे हम काला जादू या ब्लैक मैजिक कहते हैं. अगर कोई मनुष्य आध्यात्मिक साधना के मार्ग पर चल रहा है और उसकी संकल्प शक्ति मज़बूत है तो उसे काले जादू या बुरी ताकतों की चिंता की ज़्यादा आवश्यकता नही है. फिर भी काले जादू के बचाव के लिए रुद्राक्ष धारण किया जा सकता है|
काला जादू दूर करने के उपाय करते समय सबसे महत्वपूर्ण बात ये हैं कि आप संकल्प को कमज़ोर न होने दें. आप ख़ुद पर आत्मविश्वास बनाये रखें क्योंकि आत्मविश्वास और श्रद्धा से युक्ति व्यक्ति पर बुरी ऊर्जा या भूत-प्रेत का साया नही पड़ सकता है|