मेनू

कामदेव वशीकरण मंत्र

- काली किताब
कामदेव वशीकरण मंत्र

कामदेव वशीकरण मंत्र

प्राचीनकाल से हम कामदेव की कहानियाँ सुनते आ रहे है , और जानते भी है कि वो प्रेम के , सौंदर्य के देवता है ,  प्रेमी प्रेमिकाओं और पति पत्नियों को अपने प्रेम को मज़बूत करने के लिए  कामदेव की उपासना करनी चाहिए , ठीक उसी तरह तंत्र जगत में किसी को अपने वश में करने के लिए  कामदेव की साधना की जाती है , क्योंकि इनको प्रेम का देवता माना जाता है , अतः यह किसी व्यक्ति को अपने वश में करने के लिए इनके अनुष्ठान को उत्तम माना जाता है और इनके मंत्र चमत्कारी एवं प्रभावी होते है ,तथा कामदेव की साधना करने वाले व्यक्ति के ऊपर इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है , अतः इस हर सामान्य व्यक्ति भी कर लेता है ,काम देव की साधना से पति- पत्नी के संबंध मधुर एवं अटूट होते है , परिणय सम्बन्धो , प्रेम सम्बन्धों को अटूट और उसमें प्रेम भरने के लिए कामदेव की उपासना को उत्तम माना गया है |

कामदेव वशीकरण मंत्र

कामदेव वशीकरण मंत्र

कामदेव वशीकरण मंत्र –

“ॐ नमः काम-देवयः सहकल सहदृशः  सहमसह वन्हे धुननः जनममदर्शनं उत्कण्ठितं कुरु कुरु, दक्ष दक्षु-धरः कुसुम-वाणेनः हनः हनः स्वहः ”

वशीकरण साधना –

१-कामदेव की साधना सरल और कार्य को पूरा करने वाली होती है , यह प्रेम के स्वामी है अतः इनसे वशीकरण ,प्रेम को पुनः प्राप्त करना , पति पत्नी में प्रेम बढ़ाने के लिए कामदेव की साधना की जाती है , अगर आप को किसी व्यक्ति विशेष को अपने वश में करना है अपना मन चाहा कार्य कराना है ,तो कामदेव वशीकरण मंत्र को रोज शुद्ध होकर स्नान कर के प्रातःकाल कामदेव के इस मंत्र का जप इक्कीस हजार बार करना चाहिए ,इस मंत्र का जप इक्कीस हजार बार जप करने से यह मंत्र सिद्ध हो जाता है जिसके बाद इस मंत्र का फल मिलता है , मंत्र साधना के बाद आप को धुप ,दीप एवं हवन करने के बाद किसी ब्राह्मण को भोजन कराये एवं दक्षिणा दे , उसके बाद से प्रतिदिन इस सिद्ध मंत्र का एक माला जप करे , और किसी फल यह पीने की वास्तु को इस मंत्र द्वारा अभिमंत्रित करके उस व्यक्ति को दे जिसे आप अपने वश में करना चाहते है , कुछ दिनों में देखेंगे कि उस व्यक्ति की आप की तरफ झुकाव बढेगा और शीघ्र ही शुभ फल की प्राप्ति होगी ,

२-काम देव प्रेम एवं  सौन्दर्य के देवता है, पर आप अपने शत्रुओं को नष्ट एवं उसको अपनी तरफ जोड़ने के लिए भी ” कामदेव वशीकरण मंत्र “का प्रयोग कर सकते है अपने शत्रुओं को अपने वश में करने के लिए आप को रोजना स्नान करके शुद्ध स्थान पर बैठकर कामदेव वशीकरण मंत्र का छै हजार बार जप करना चाहिए , कुछ दिनों में आप का शत्रु आपके वश में होगा , आप की हर क्षेत्र में विजय सम्भव होगी ।

३- यदि आपको किसी व्यक्ति यह स्त्री यह शत्रु को अपने वश में करना है ,  तो किसी अमावस्या को एक कच्ची मट्टी की हाडी मंगा ले और घर में सूजी का हलुवा बनाकर उस हड़िया में रख दे और उस हाडी में हल्दी का एक टुकड़ा ,  साबुन का एक टुकड़ा , नौ काली मिर्च ,नौ लौंग डाल दे और हांडी के मुँह में लाल कपड़ा बाँध दे और रात्रि में उस घड़े को घर से दूर किसी सुनसान स्थान पर गाड़ दे और मुड़ कर ना देखें और वापस आकर हाथ पैर धो ले , यह एक प्रभावशाली वशीकरण  होता है ।

प्रेम प्राप्ति वशिकरण साधना –

१- यदि आपको किसी से प्रेम हो जाए और उसे आप मन ही मन चाहते हो ,पर आप कह नहीं पा रहे हो ऐसी स्थिति कई बार बार आती , आप उसको अपने वश में करना चाहते है , उसको अपनी ओर आकर्षित करना चाहते है तो रोज सुबह स्नान करने के उपरांत कामदेव वशीकरण मंत्र की एक माला जप करना चाहिए , आप को अपना सच्चा प्रेम प्राप्त होगा ।

२- अगर पति पत्नी के बीच प्रेम के स्थान पर झगड़े होते , आप के आपसी रिश्तों में दरार आ गयी है और आप परेशान हो गए हो , आप का जीवन साथी आप से हमेशा नाराज ही रहता है , आप उसके दिल को जीत नहीं पा रहे है ,अपने रूठे हुए साथी को मना नहीं पा रहे है तो कामदेव वशीकरण मंत्र का दिन में तीन बार जप करना चाहिए , सुबह ,दुपहर एवं रात्रि में यह मंत्र आपको निरंतर एक माह तक जपना होगा ,आपके दम्पति जीवन की  परेशानियां धीरे धीरे समाप्त हो जायेगी , पति पत्नी के सम्बन्धों में मधुरता आयेगी आप का जीवन पुनः पहले की तरह हो जायेगा । आप के झगड़े समाप्त हो जाएंगे ।

३- आप अपने प्रेम को अपने वश में करना चाहते है आप चाहते है की आपकी पत्नी यह प्रेमिका आपसे हमेशा प्रेम करे , तो किसी ग्रहण के पहले आप कामदेव वशीकरण मंत्र का मन में जप करते रहे  और सात गावरोचन को मंत्र द्वारा अभियंत्रित करके उनका टिका लगा ले ,आप की प्रेमिका वशीभूत हो जायेगी और हमेशा आप से प्रेम करती रहेगी।

४- किसी स्त्री के पति उसको प्रेम नहीं करते है और जीवन में अब पहले जैसा प्रेम नहीं रहा हो  ,  तो आप को अपने पति को अपने वशीभूत करने के लिए  ,कामदेव वशीकरण मंत्र का जप करते हुए छुहारे की घुठली को घिसकर उसकी बिंदी प्रातःकाल लगानी चाहिए और अपने पति को हँसते हुए उठाना चाहिए  आपके पति आप पर मोहित हो जाएंगे और पहले से अधिक प्रेम करने लगेंगे , कामदेव अपने भक्तों को नाराज नहीं करते ।

कामदेव बीज़ मंत्र-

यह मंत्र जपने से व्यक्ति का शरीर सुंदर सम्मोहक बनाता है व्यक्ति के अंन्दर आकर्षण शक्ति आ जाती है प्रेम में विजय होती होती है , यह मंत्र  तीन लाख बार जपने से सिद्ध हो जाता है और सभी इच्छाओं की पूर्ति करता है।

मंत्र-

ॐ क्लीं कामदेवायः नमः